Login

News In Details

मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में रविवार को विश्व हिंदू परिषद की दुर्गा वाहिनी के द्वारा दुर्गा अष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें महिला कार्यकर्ताओं ने शस्त्रों का पूजन किया । इस दौरान महिलाओं ने अपने हाथों में तलवारें लेकर उनका पूजन किया और तलवारों पर तिलक लगाया गया । यहां महिलाओं ने रक्षा का संकल्प भी लिया । कार्यक्रम की आयोजक दुर्गा वाहिनी की महानगर संयोजिका की माने तो विश्व हिंदू परिषद की दुर्गा वाहिनी के द्वारा प्रत्येक वर्ष नवरात्रि के दिनों में दुर्गा उत्सव का आयोजन किया जाता है जिसमें शस्त्र पूजन से लेकर माता की पूजा अर्चना की जाती है जिसमें महिलाएं देश की और अपनी रक्षा का संकल्प लेती है । इस दौरान दुर्गा वाहिनी की महानगर संयोजिका शिल्पी सैनी ने बताया कि दुर्गा अष्टमी उत्सव पर महिलाओं द्वारा किये गए शस्त्र पूजन का आयोजन करने से समाज मे यह संदेश देना चाहती है कि आज की नारी पूरी तरह से सक्षम है कि वह समय आने पर दुर्गा का रूप भी धारण कर सकती है ।
Writer:zninews(2021-10-10)
Type your comment here....
 

Related News